@ganeshjoshi – Uttarakhand Ki awaz https://uttarakhandkiawaz.com Sun, 11 Aug 2024 10:14:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 230939457 सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने नयागांव रतनपुर निवासी हवलदार दीपेंद्र कंडारी को पुष्पांजलि अर्पित की https://uttarakhandkiawaz.com/soldier-welfare-minister-ganesh-joshi-offered-floral-tribute-to-havildar-deependra-kandari-resident-of-nayagaon-ratanpur/ https://uttarakhandkiawaz.com/soldier-welfare-minister-ganesh-joshi-offered-floral-tribute-to-havildar-deependra-kandari-resident-of-nayagaon-ratanpur/#respond Sun, 11 Aug 2024 08:31:13 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/?p=9578


Ganesh Joshi

 

देहरादून: उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के शिमला बाईपास स्थित नयागांव रतनपुर में पहुंचकर जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव निवासी 17वीं बटालियन गढ़वाल राइफल में तैनात हवलदार दीपेंद्र कंडारी के आकस्मिक निधन पर उनकी अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर उन्हे पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार परिवारजनों के साथ खड़ी है।

 

 

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मेरी सैनिक पृष्ठभूमि होने कारण में सैनिकों और उनके परिवारजनों के दुःख और समस्या को समझ सकता हूं। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हम किसी शहीद को वापस नहीं ला सकते लेकिन, शहीद की वीरता और उसके पराक्रम का बखान करना और उनको यादों की जिंदा रखने प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है और प्रदेश की धामी सरकार इस दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि मैं स्वयं भी 17वीं गढ़वाल राइफल का ही जवान था। मंत्री ने कहा कि इससे पूर्व भी उन्होंने 17वीं गढ़वाल के जवान अठुरवाला निवासी शहीद हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए थे। जिसमे क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/soldier-welfare-minister-ganesh-joshi-offered-floral-tribute-to-havildar-deependra-kandari-resident-of-nayagaon-ratanpur/feed/ 0 9578