Uttarakhand Ki awaz https://uttarakhandkiawaz.com Sun, 01 Dec 2024 02:52:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 230939457 सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में सिटी फॉरेस्ट का किया लोकार्पण, 1 करोड़ की लागत से बना है सिटी फॉरेस्ट https://uttarakhandkiawaz.com/cm-pushkar-singh-dhami-inaugurated-city-forest-in-haldwani-city-forest-is-built-at-a-cost-of-rs-1-crore/ https://uttarakhandkiawaz.com/cm-pushkar-singh-dhami-inaugurated-city-forest-in-haldwani-city-forest-is-built-at-a-cost-of-rs-1-crore/#respond Sat, 30 Nov 2024 18:21:11 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b9/

देहरादून। एक करोड की लागत से रामपुर रोड स्थित हल्द्वानी में निर्मित सिटी फारेस्ट (नगर वन) का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने नगर वन में वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नगर में निवासरत लोगों को बेहतर स्वास्थ्य एवं स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होने कहा शहर की भागदौड़ के बीच सिटी फारेस्ट एक ऐसा जगह है जहां सकून मिलेगा। सिटी फारेस्ट में लॉन, बैम्बू हट, चिल्ड्रन पार्क, ओपन एयर जिम, पैदल भ्रमण पथ, साईकिलिंग ट्रेल एवं हाथी सैल्फी पाइंट मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। सिटी फारेस्ट वन विभाग की 7.5 हेक्टेयर भूमि में स्थापित किया गया है।

सिटी फारेस्ट में खैर, शीशम, सागौन, कंजू, अमलताश, यूकेलिप्टस, मौलश्री. छत्यून, बांस, चन्दन, नीम, बेल, पारिजात, पाखड़ आदि वानस्पतिक प्रजातियां हैं। इसके साथ ही नगर वन में बाउण्ड्री वॉल, वृक्षारोपण, लॉन विकास कार्य, चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम, पैदल ट्रेल, रिसेस्प्शन ऐरिया, प्रवेश गेट, पैदल मार्ग, ए०टी०वी० ट्रेल, वाटर टैंक आदि कार्य किया जा रहा है।

सिटी फारेस्ट में कैफेटेरिया, सोविनियर शॉप, वैलनेस ऐरिया, बटरफ्लाई गार्डन, रॉक गार्डन, कैक्टस गार्डन, टेªल्स का विस्तारीकरण एवं कैनोपी वॉकवे भविष्य में प्रस्तावित कार्य किये जायेेंगे।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/cm-pushkar-singh-dhami-inaugurated-city-forest-in-haldwani-city-forest-is-built-at-a-cost-of-rs-1-crore/feed/ 0 11690
केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत के बाद आशा नौटियाल ने ली विधायक पद की शपथ https://uttarakhandkiawaz.com/asha-nautiyal-took-oath-as-mla-after-winning-the-by-election-on-kedarnath-assembly-seat/ https://uttarakhandkiawaz.com/asha-nautiyal-took-oath-as-mla-after-winning-the-by-election-on-kedarnath-assembly-seat/#respond Sat, 30 Nov 2024 18:20:05 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0/

देहरादून। केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर आई भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने विधायक की शपथ ले ली है। विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी ने अपने कक्ष में विधायक पद की शपथ आशा नौटियाल को दिलाई,इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। आशा नौटियाल के विधायक पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर केदारनाथ की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जो भी वादे केदारनाथ की जनता से किये गए हैं,सरकार उन्हें पूरा करेगी।

केदारनाथ विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान आशा नौटियाल ने भी केदारनाथ की जनता से कई वादे किए हुए है,इसलिए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना,आशा नौटियाल के लिए एक बड़ी चुनौती है,जिसको लेकर आशा नौटियाल का कहना है कि जो वादे केदारनाथ की जनता से किए गए हैं,उनको पूरा किया जाएगा,वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का कहना है कि विधानसभा में एक और महिला विधायक आयी है,उससे महिलाओं की आवाज विधानसभा में और मजबूती के साथ उठेगी,ये अच्छी बात है। आशा नौटियाल अनुभही है,जिसका फायदा केदारनाथ की जनता को भी मिलेगा।

कुल मिलाकर देखे तो केदारनाथ विधानसभा चुनाव जीतकत भाजपा का मनोबल जहां हाई देखने को मिल रहा है,वहीं केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल के लिए अब छेत्र की जनता की आशाओं पर खरा उतरना एक बड़ी चुनौती है,क्योंकि आशा नौटियाल को विधानसभा के विकास के लिए 5 साल की जगह करीब 2 साल से कुछ की समय ज्यादा मिलेगा। क्योंकि आशा उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची है।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/asha-nautiyal-took-oath-as-mla-after-winning-the-by-election-on-kedarnath-assembly-seat/feed/ 0 11693
आईएसबीटी के समीप स्थित एमडीडीए की HIG रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन गठन के बाद पहला समारोह आयोजित https://uttarakhandkiawaz.com/the-first-function-organized-after-the-formation-of-mddas-hig-residential-welfare-association-located-near-isbt/ https://uttarakhandkiawaz.com/the-first-function-organized-after-the-formation-of-mddas-hig-residential-welfare-association-located-near-isbt/#respond Sat, 30 Nov 2024 18:18:19 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%aa-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%8f%e0%a4%ae/

देहरादून: देहरादून में आईएसबीटी के समीप स्थित एमडीडीए की HIG रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन गठन के बाद पहला समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि आपने कॉलोनी में बुलाया है, तो समस्याओं का समाधान भी होगा। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार MDDA HIG कॉलोनी के बारे में पूछा है। बनी है तो समस्याएं भी होंगी, हम आपकी समस्याओं को ठीक भी करेंगे।

कैबिनेट मंत्री नै कहा कि बहुत जल्द हम निकाय चुनाव कराएंगे। आपको अपना पार्षद भी मिलेगा। मैं जब विधानसभा अध्यक्ष था तब एक दिन आपके REA के अध्यक्ष जब वे विधायक थे, उन्होंने 400 पर्चियां लगाई। देहरादून स्मार्टसिटी के अंतर्गत 100 वार्ड हैं, स्मार्ट सिटी का एक काम बचा हुआ है और बाकी सारे काम हमने पूरे कर दिए हैं। हम आपकी सेवाओं के लिए सुविधाओं के लिए काम कर रहे हैं और आवास मंत्री वित्त मंत्री होने के नाते कह सकता हूं कि हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और हमारे मुख्य मंत्री धामी जी के दिन रात काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देहरादून मेट्रो के लिए हमने बहुत काम किया है। अभी इसकी फाइल पीएमओ में है। हम मेट्रो के लिए लगातार काम कर रहे हैं। अभी हमें भारत सरकार से अप्रूवल नहीं मिला है, हम कोशिश कर रहे हैं कि कैसे प्रदेश सरकार या पीपीपी मोड में इसे बनाएं मगर हम देहरादून मेट्रो लाएंगे। आप लोगों के लिए VC MDDA को सामने कह रहा हूं कि इस MDDA कॉलोनी के कार्य प्राथमिकता में किया जाएं।

विधायक विनोद चमोली ने कहा कि मुझे देहरादून में अपनी सेवाएं देते हुए 39 साल हो गए हैं। देहरादून नगरपालिका 1977 में केवल 26 किलोमीटर क्षेत्र में था। आज नगर निगम देहरादून 100 किलोमीटर क्षेत्र का हो गया है। यहां HIG MDDA कॉलोनी बनी है, अब लोग रहने आएं हैं तो समस्याएं भी अब आएंगी। समस्याएं आएंगी तो हम भी आयेंगे।

विधायक ने कहा कि सरकार का काम है कि जनता की सेवा करे। जनता की समस्याओं का समाधान करें। ISBT पर सारे देश का नागरिक आता है। यहीं पर ही अतिक्रमण है। कहा कि MDDA को चाहिए कि इसपर ध्यान दें और नियोजन ठीक से करे।

MDDA के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि RWA के लिए हम हर संभव कार्य करेंगे। MDDA का लक्ष्य लाभ कमाना नहीं है। हम सबसे कम रेट पर लोगों को प्रधानमंत्री के आदेशानुसार और विभागीय मंत्री के दिशा-निर्देश अनुसार MDDA कार्य कर रहा है। विभाग आगे भी अपना कार्य करता रहेगा, साथ ही HIG RWA के लिए विभाग कॉर्पस फंड भी जमा करेगा।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/the-first-function-organized-after-the-formation-of-mddas-hig-residential-welfare-association-located-near-isbt/feed/ 0 11696
यूकॉस्ट द्वारा आयोजित 19वां उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी सम्मेलन दून विश्वविद्यालय में संपन्न https://uttarakhandkiawaz.com/19th-uttarakhand-state-science-and-technology-conference-organized-by-ucost-concludes-at-doon-university/ https://uttarakhandkiawaz.com/19th-uttarakhand-state-science-and-technology-conference-organized-by-ucost-concludes-at-doon-university/#respond Sat, 30 Nov 2024 18:17:09 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%95%e0%a5%89%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%a4-19%e0%a4%b5%e0%a4%be/

देहरादून: उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) द्वारा आयोजित 19वां उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी सम्मेलन (यूएसएसटीसी) देहरादून के दून विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम ने वैज्ञानिक संवाद, अनुसंधान सहयोग और नवाचार के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान किया। प्रतिदिन 1,500 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति ने सम्मेलन को विज्ञान और सतत विकास को बढ़ावा देने में एक मील का पत्थर बना दिया।

समापन समारोह की मुख्य झलकियां
मुख्य अतिथिः ऋतु खंडूरी भूषण, अध्यक्ष, उत्तराखंड विधानसभा।
विशेष अतिथिः डॉ. हरिंद्र सिंह बिष्ट, निदेशक, सीएसआईआर-आईआईपी।
प्रमुख वक्ताः प्रो. दुर्गेश पंत, महानिदेशक, यूकॉस्ट।
संगठन सचिवः डॉ. डी.पी. उनियाल, संयुक्त निदेशक, यूकॉस्ट।
विशिष्ट वक्ताः प्रो. सुरेखा डंगवाल, कुलपति, दून विश्वविद्यालय।

दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने यूकॉस्ट को सहयोगी भागीदार बनने के लिए धन्यवाद दिया और विभिन्न संस्थानों के शोधकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सिलक्यारा विजय अभियान की सफलता का उल्लेख करते हुए इसे उम्मीद और दृढ़ता का प्रतीक बताया।

यूकॉस्ट के संयुक्त निदेशक व 19वे यूवएसवएसवटीवसीव के आयोजन सचिव डॉ. डी.पी. उनियाल, ने अपने समापन संबोधन में दून विश्वविद्यालय में यूकॉस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन का व्यापक अवलोकन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में 1,500 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी रही। इस दौरान जल सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और रक्षा में एआई जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन सत्र आयोजित किए गए। सम्मेलन में 13 विभिन्न तकनीकी सत्रों में शोधार्थियों को यंग साइंटिस्ट पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर डॉव उनियाल ने देश प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी व इस सम्मेलन में प्रतिभाग के  करने के लिए सभी प्रतिभागियों का विशेष धन्यवाद दिया।
डॉ. उनियाल ने उत्तराखंड में विज्ञान को आगे बढ़ाने और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए यूकॉस्ट की प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि की।

मुख्य अतिथि श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण ने वैज्ञानिक अनुसंधान में जमीनी स्तर पर भागीदारी और स्थानीय समुदायों को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्षा जल संचयन और पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों को अपनाने का आह्वान किया।

यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा, “हिमालय हमेशा मार्गदर्शक रहे हैं और आगे भी रहेंगे। 2047 तक उत्तराखंड वैश्विक स्तर पर अपनी वैज्ञानिक उपलब्धियों के लिए पहचाना जाएगा।” उन्होंने प्रधानमंत्री जी का सिलक्यारा विजय अभियान को समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया और जलवायु परिवर्तन और जल सुरक्षा में वैज्ञानिक अनुसंधान की भूमिका पर प्रकाश डाला।

सम्मेलन की मुख्य उपलब्धियां
तकनीकी सत्रः 13 सत्रों में 200 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत।
युवा वैज्ञानिक पुरस्कारः 24 पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें 16 महिला शोधकर्ताओं को।
प्रदर्शनीः 50 से अधिक स्टॉलों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की प्रगति को प्रदर्शित किया गया।
स्वास्थ्य जांचः ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के स्वास्थ्य विंग के सहयोग से 3,000 छात्रों की जांच।
केंद्र स्थापना उत्तराखंड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जल संसाधन प्रबंधन पर उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की घोषणा।

प्रमुख सत्र
1. हिमालय में जल सुरक्षा और संसाधन प्रबंधन।
2. भावनात्मक अनुकूलन का विज्ञान और कला।
3. हिमालयी क्षेत्र में जल आपदाओं और फ्लैश फ्लड के लिए रणनीतियां।
4. भारतीय ज्ञान प्रणाली संस्कृत और विज्ञान।
5. सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन।
6. विज्ञान संचार का हिमालय क्षेत्र में महत्व।
7. रक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का रणनीतिक उपयोग।इस अवसर पर पद्म भूषण प्रो. के.एस. वाल्दिया और डॉ. धीरेंद्र स्वामी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/19th-uttarakhand-state-science-and-technology-conference-organized-by-ucost-concludes-at-doon-university/feed/ 0 11698
मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय का किया निरीक्षण,आन्तरिक मार्गों को हर हाल में 15 दिसम्बर तक गड्डामुक्त करने के निर्देश https://uttarakhandkiawaz.com/chief-minister-dhami-inspected-the-haldwani-municipal-corporation-office-with-the-aim-to-make-the-internal-roads-pothole-free-by-15th-december-at-all-costs/ https://uttarakhandkiawaz.com/chief-minister-dhami-inspected-the-haldwani-municipal-corporation-office-with-the-aim-to-make-the-internal-roads-pothole-free-by-15th-december-at-all-costs/#respond Sat, 30 Nov 2024 18:15:30 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6/

हल्द्वानी: हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को निर्देश दिये कि नगर में खराब स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र ठीक कराई जाए। साथ ही प्रतिदिन स्ट्रीट लाईटों की मानिटरिंग भी की जाए।

मुख्यमंत्री धामी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि नगर निगम की आन्तरिक मार्गों को हर हाल में 15 दिसम्बर तक गडडामुक्त किया जाए। उन्होंने कहा नगर निगम के अधूरे निर्माण कार्यों को भी जल्द से जल्द शुरू कर एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने मुख्यमंत्री श्री धामी को बताया कि नगर निगम टैक्स की पारदर्शिता और आय को बढ़ाने के लिए बैंक ऑफ बडौदा से एमओयू किया गया है। उन्होने बताया हाउस टैक्स एवं कामर्शियल टैक्स को ऑनलाइन किया जा रहा है। उन्होंने बताया नगर के प्रत्येक भवन की फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड की जा रही है जिससे आने वाले एक माह में सभी लोग अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा पोर्टल पर चैक कर आनलाइन भुगतान कर सकते है।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/chief-minister-dhami-inspected-the-haldwani-municipal-corporation-office-with-the-aim-to-make-the-internal-roads-pothole-free-by-15th-december-at-all-costs/feed/ 0 11701
आगामी चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं में जुटा प्रशासन https://uttarakhandkiawaz.com/administration-busy-in-arrangements-for-upcoming-chardham-yatra/ https://uttarakhandkiawaz.com/administration-busy-in-arrangements-for-upcoming-chardham-yatra/#respond Sat, 30 Nov 2024 18:13:40 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%86%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a5%8d/

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली में आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने शनिवार को यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े समस्त अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि विगत यात्रा अनुभव एवं यात्राकाल की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आगामी यात्रा को सुगम बनाने हेतु व्यवस्थाओं को सुदृढ किया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए यात्रा व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए सभी संबंधित विभाग अपना प्रस्ताव दें। इसमें जिले स्तर से जो काम हो सकते है, उनको तत्काल शुरू किया जाए और जो बडे कार्य होने है उनके लिए आंगणन तैयार किया जाए ताकि बड़े कार्यो के लिए शासन स्तर से स्वीकृति ली जा सके। जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल, बीआरओ, लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर सिकिंग एवं स्लाइड जोन पर ट्रीटमेंट कार्यो को यात्रा से पहले पूर्ण कराया जाए। कमेडा, नंदप्रयाग, पागल नाला के ट्रीटमेंट और मलवा निस्तारण कार्यो को प्राथमिकता पर ठीक करें। यात्रा मार्ग पर सभी वैकल्पिक मार्गो का सुधारीकरण के साथ स्लाइड जोन को भी ठीक कराया जाए। कर्णप्रयाग-कालेश्वर, नंदप्रयाग-कोठियासैंण और चमोली-छिनका-पीपलकोटी वैकल्पिक मोटर मार्गो का सुधारीकरण एवं चौडीकरण किया जाए। गोपेश्वर-मंडल-चोपता मोटर मार्ग, कर्णप्रयाग-पोखरी और ग्वालदम-सिमली-कर्णप्रयाग मोटर मार्गो पर स्थित स्लाइड जोन, वोटलनेक प्वाइंट को ठीक कराने के साथ अतिक्रमण को हटाया जाए। गोपेश्वर नगर क्षेत्र में नालियों को ठीक करने के साथ जाली लगाकर सड़क को चौडा बनाया जाए। बदरीनाथ में विद्युत के सब स्टेशन के लिए पांडुकेश्वर से बदरीनाथ विद्युत लाइन बिछाने के लिए विद्युत विभाग को बीआरओ के साथ संयुक्त निरीक्षण कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जल संस्थान को बदरीनाथ में पेयजल व्यवस्था एवं सीवरेज सिस्सटम को ठीक करने के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बदरीनाथ में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ीकरण करने एवं माणा बस स्टेशन से माणा तक स्ट्रीट लाइट लगाने, शौचालय, पार्किंग की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हेमकुंड यात्रा मार्ग पर पुलना तक सड़क के मोडों का चौडीकरण और सुधारीकरण करने, यात्रा मार्ग पर मोर्चरी की व्यवस्था करने को कहा। जिलाधिकारी ने सुलभ अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर स्थित सभी शौचालयों का नियमित संचालन एवं साफ सफाई की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान यात्रा से जुड़ी विभिन्न व्यस्थाओं पर विचार विमर्श के साथ विभागीय अधिकारियों के सुझाव भी लिए गए। बैठक में परियोजना निदेशक आंनद सिंह, एसीएमओ डॉ एमएस खाती, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय, गुरूद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह, अधिशासी अधिकारी बदरीनाथ सुनील पुरोहित आदि मौजूद थे।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/administration-busy-in-arrangements-for-upcoming-chardham-yatra/feed/ 0 11704
नर्सिंग कॉलेज को पीजी कक्षाओं के संचालन की अनुमति https://uttarakhandkiawaz.com/nursing-college-allowed-to-conduct-pg-classes/ https://uttarakhandkiawaz.com/nursing-college-allowed-to-conduct-pg-classes/#respond Sat, 30 Nov 2024 18:13:17 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%89%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%95%e0%a5%8d/

  • कॉलेज को कक्षा कक्ष और आवासीय भवनों के निर्माण की भी मिली स्वीकृति

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेज पठियालधार, गोपेश्वर को अब पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं के संचालन की अनुमति मिल गई है। शासन की ओर से कॉलेज में 25 सीटों के साथ एमएससी नर्सिंग की कक्षाओं के संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार आगामी सत्र से यहां एमएससी नर्सिंग की कक्षाओं का संचालन शुरु कर दिया जाएगा।

राजकीय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डा. ममता कपरुवाण ने बताया कि शासन की ओर से कॉलेज को कम्युनिटी हेल्थ, मेंटल हेल्थ, ऑब्स एंड गायनी, चाइल्ड हेल्थ और मेडिकल सभी ट्रेड में एमएससी नर्सिंग कक्षाओं के संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रथम सत्र में 25 सीटों के साथ कक्षाओं के संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में एमएससी नर्सिंग की कक्षाओं के संचालन के लिए भवन और आवासीय भवनों के निर्माण के लिए शासनादेश जारी हो गया है। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र से जहां एमएससी नर्सिंग की कक्षाओं का संचालन शुरु कर दिया जाएगा, वहीं जल्द ही भवनों के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/nursing-college-allowed-to-conduct-pg-classes/feed/ 0 11707
मंत्री रेखा आर्या ने खाद्य विभाग के अधिकारियों संग की बैठक, सस्ता गल्ला विक्रेता के रिक्त पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता देने पर दिया ज़ोर https://uttarakhandkiawaz.com/minister-rekha-arya-held-a-meeting-with-officials-of-the-food-department-on-giving-priority-to-women-on-the-vacant-posts-of-cheap-food-vendors/ https://uttarakhandkiawaz.com/minister-rekha-arya-held-a-meeting-with-officials-of-the-food-department-on-giving-priority-to-women-on-the-vacant-posts-of-cheap-food-vendors/#respond Fri, 29 Nov 2024 17:09:03 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%8d/

देहरादून: आज प्रदेश सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामलों की मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में रायपुर स्तिथ राष्ट्रीय खेल सचिवालय में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई ।

बैठक में खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कैबिनेट द्वारा पूर्व में दी गई मंज़ूरी पर अधिकारियों से जानकारी ली और विभाग को पूर्व में दिये गए निर्देशों की समीक्षा करी ।

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा बैठक में कैबिनेट द्वारा पूर्व में दी गई मुफ़्त गैस रीफ़िलिंग की मंज़ूरी की प्रगति की जानकारी ली इसके अतिरिक्त मंत्री रेखा आर्या ने सरकार द्वारा संचालित नमक पोषण योजना, एनएफ़एसए के तहत राशन वितरण की मौजूदा स्तिथि और सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लाभांश व भाड़ा भुगतान सम्बन्धी विषयों पर अधिकारियों संग समीक्षा करी ।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा मुफ़्त गैस रीफ़िलिंग के लिए विभाग को जल्द से जल्द शासनादेश जारी कर इस योजना के लाभार्थियों के खातों में सबसिडी डीबीटी करने के लिए निर्देशित किया है ।

वहीं मंत्री रेखा आर्या ने एनएफ़एसए के तहत डोर स्टेप डिलीवरी करने वाले राशन ठेकेदारों का ढुलान भाड़े के भुगतान को राज्य सरकार को अपने स्तर से करने के लिए कहा है ताकि समय रहते राशन ठेकेदारों का भुगतान हो सके और भारत सरकार से मिलने वाले भुगतान राशि को राज्य सरकार में निहित किया जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।

इसके अतिरिक्त मंत्री रेखा आर्या ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बनाई जा रही सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लिए आवंटन में महिलाओं को आरक्षण सम्बन्धी योजना और सस्ता गल्ला के रिक्त पदों में महिलाओं को प्राथमिकता देने के लिए जल्द से जल्द विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव तयार करने के लिए निर्देशित किया ।

बैठक में मंत्री रेखा आर्या के साथ प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एल फेनाई , खाद्य आयुक्त हरीश चंद सेमवाल, प्रबंधक निदेशक मंडी परिषद आर डी पालीवाल,अपर सचिव कृषि आनंद स्वरूप समेत विभागीय आला अधिकारी उपस्थित रहे ।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/minister-rekha-arya-held-a-meeting-with-officials-of-the-food-department-on-giving-priority-to-women-on-the-vacant-posts-of-cheap-food-vendors/feed/ 0 11684
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने किया अलायम आवासीय परियोजना का निरीक्षण https://uttarakhandkiawaz.com/mdda-vice-president-banshidhar-tiwari-inspected-alayam-housing-project/ https://uttarakhandkiawaz.com/mdda-vice-president-banshidhar-tiwari-inspected-alayam-housing-project/#respond Fri, 29 Nov 2024 17:07:37 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%8f-%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a5%80%e0%a4%a7%e0%a4%b0/

देहरादून: एमडीडीए (मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने आज तरला आमवाला में निर्माणाधीन अलायम आवासीय परियोजना का निरीक्षण किया। यह परियोजना एमडीडीए की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य विभिन्न वर्गों के लिए किफायती और आधुनिक आवास प्रदान करना है।

निरीक्षण के दौरान  तिवारी ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का गहन समीक्षा की और परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समयसीमा के भीतर परियोजना को पूरा करने के निर्देश दिए।

परियोजना का उद्देश्य और प्रमुख विशेषताएं

अलायम आवासीय परियोजना के तहत कुल 576 फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है। इसमें विभिन्न वर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है:
– HIG (हाई इनकम ग्रुप) : 112 फ्लैट्स
– MIG (मिडिल इनकम ग्रुप) : 112 फ्लैट्स
– LIG (लोअर इनकम ग्रुप) : 80 फ्लैट्स
– EWS (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) : 240 फ्लैट्स

इसके अतिरिक्त, परियोजना के तहत 48 स्टूडियो अपार्टमेंट्स भी बनाए जा रहे हैं।

सुविधाएं और डिजाइन

परियोजना को प्रकृति और आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें ग्रीन स्पेस, पार्किंग, सामुदायिक सुविधाएं और बच्चों के लिए खेल क्षेत्र जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।

समाज के सभी वर्गों के लिए किफायती आवास

एमडीडीए की यह परियोजना सरकार की ‘सभी के लिए आवास’ योजना का हिस्सा है, जिसमें समाज के सभी वर्गों को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण आवास प्रदान करना प्राथमिकता है।

तिवारी ने कहा, “यह परियोजना देहरादून में आवासीय सुविधाओं के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगी। एमडीडीए यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ आवास मिले।”

एमडीडीए अधिकारियों ने जानकारी दी कि परियोजना के निर्माण कार्य को तय समयसीमा में पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/mdda-vice-president-banshidhar-tiwari-inspected-alayam-housing-project/feed/ 0 11687
वर्षों बाद जिलाधिकारी के कालसी ब्लॉक पहुंचने पर क्षेत्रीय लोगों में दिखा उत्साह, वर्षों से सड़क मुआवजा हेतु भटक रहे बुजुर्ग को तत्काल नियमानुसार मुआवजा देने के निर्देश https://uttarakhandkiawaz.com/after-many-years-when-the-district-magistrate-reached-kalsi-block/ https://uttarakhandkiawaz.com/after-many-years-when-the-district-magistrate-reached-kalsi-block/#respond Fri, 29 Nov 2024 17:05:08 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87/

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में विकासखंड कालसी में जनता दर्शन /जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जनता दर्शन /जनसुनवाई कार्यक्रम में 153 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में अधिकतर शिकायतें सड़क, वन, सिंचाई, स्वास्थ्य, विद्युत दैवीय आपदा मुआवजा, सड़क मुआवजा, अवैध खनन, ओवरलोड वाहन, कूड़ा निस्तारण, ग्रामीण क्षेत्रों में मृत पशुओं के सहयोग के शवों निस्तारण, बाढ़ सुरक्षा कार्य, यमुना घाट का निर्माण आदि शिकायत प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को कहा कि जनता दर्शन/जनसुनवाई का उद्देश्य जनमानस की समस्याओं को निस्तारण करना है, उन्होंने कहा कि विशेषकर जो अधिकारी फील्ड में है वह जनमानस से संवाद बढ़ाएं, अधिकतर शिकायतें फील्ड में ही निस्तारित हो सकती हैं, हमारा सदैव यही ध्येय होना चाहिए कि हम जिस पद पर हैं उसकी गरिमा बनाये रखते हुए जनमानस की समस्याओं को निस्तारित करने में अपना योगदान दें।
जनता दर्शन/ जनसुनवाई में वर्षों से सड़क मुआवजा हेतु भटक रहे है बुजुर्ग को मुआवजा देने के निर्देश। क्षेत्र वासियों की किसान सम्मान निधि के प्रकरणों को निस्तारण करने के अनुरोध पर किसान सम्मान निधि की समस्याओं के निस्तारण हेतु दिए कैंप लगाने के निर्देश दिए।

वही नंदा गौरा योजना के आवेदन की तिथि बढ़ाने के अनुरोध पर निर्देशक बाल विकास विभाग से दूरभाष पर वार्ता की जिस पर बताया गया कि तिथि बढ़ाई जा रही है।

जिलाधिकारी ने सड़क से संबंधित समस्त प्रकरणों पर पीडब्ल्यूडी, एनएच, पीएमजीएसवाई से 15 दिसंबर तक रिपोर्ट तलब की ।

जिलाधिकारी में स्थानीय निवासियों की मांग पर सीएससी कालसी में जल्द स्टाफ तैनात करने तथा चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित की जाएगी , डीएम ने रेडक्रॉस चिकित्सालय नागनाथ को दी एम्बुलेंस।

यमुना घाटी में घाट निर्माण के कार्यों को स्थानीय कला के अनुसार बनाए जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने एमडीडीए के अधिकारियों से बात करने के निर्देश दिए। खनन के वाहनों की ओवरलोडिंग की शिकायत पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। व्यासनहरी में बाढ़ सुरक्षा कार्यों तथा चुगान न होने के कार्यों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी लेने पर अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ सुरक्षा कार्य हेतु डीपीआर हो चुकी है।

90 के दशक से भूमि के अभिलेख में दुरुस्ती को भटक रहा है बुजुर्ग को मिलेगा न्याय डीएम ने दिए विधिक राय लेकर प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश । वन क्षेत्र में क्षेत्रीय लोगों को मिलेगा उनका हक हुकुक, अधिकारियों को दिए खुली बैठक कर प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश।

वहीं अवैध कटान एवं लकड़ी की तस्करी करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वन विभाग, पुलिस राजस्व के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया कहा कि क्षेत्र में 9 वर्षों बाद कोई जिलाधिकारी यहां पहुंचा है इसका फरियादियों में उत्साह दिखा।

वही मोबाइल टावर से खतरा होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार कालसी को मलवा हटावाते हुए निर्धारित धनराशि संबंधित मोबाइल टावर कंपनी के खाते में जोड़ने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, ब्लॉक प्रमुख कालसी मठोर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय गुप्ता, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/after-many-years-when-the-district-magistrate-reached-kalsi-block/feed/ 0 11678