उत्तराखंड – Uttarakhand Ki awaz https://uttarakhandkiawaz.com Wed, 20 Nov 2024 19:15:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 230939457 लोनिवि मंत्री ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को सड़कों के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के दिए निर्देश, क्रेश बैरियरों की खराब स्थिति को लेकर महाराज ने जाहिर किया रोष https://uttarakhandkiawaz.com/finance-minister-instructed-smart-city-officials-to-fix-the-drainage-system-of-the-roads-and-improve-the-poor-condition-of-crash-barriers/ https://uttarakhandkiawaz.com/finance-minister-instructed-smart-city-officials-to-fix-the-drainage-system-of-the-roads-and-improve-the-poor-condition-of-crash-barriers/#respond Wed, 20 Nov 2024 16:20:12 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%bf-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f/

देहरादून: चकराता-त्यूनी, उखीमठ-मानसूना-रांसी और प्रदेश के विभिन्न मोटर मार्ग पर स्थित क्रेश बैरियर के कारण सड़कों की चौड़ाई कम होने से वाहनों के पास होने में आ रही समस्या का तत्काल समाधान किया जाये। देहरादून शहर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत किए जा रहे नालियों के निर्माण और उसमें ड्रेनेज व्यवस्था का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।

उक्त बात प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को यमुना कालोनी स्थित लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में आयोजित बैठक के दौरान लोनिवि, बीआरओ, पीएमजीएसवाई और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही।

बैठक के दौरान लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने विभागीय कार्यों के समीक्षा करते हुए पीएमजीएसवाई एक मुफ्त रखरखाव के अंतर्गत पीएमजीएसवाई से लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित 244 सड़कों की खराब गुणवत्ता और एलाइनमेंट को लेकर रोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पहाड़ों पर पेड़ों के कारण सड़कों पर स्थित साइनेज दिखाई नहीं देते इसलिए उन्हें आई लेवल पर लगाया जाए।

लोनिवि मंत्री महाराज ने अधिकारियों से कहा कि वह ठेकेदारों का भुगतान समय से करें ताकि सड़कों के निर्माण कार्य एवं मरम्मत में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाए और उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी को चित्रित करते हुए प्रमुख स्थान पर एक दीवार का भी निर्माण किया जाए।

महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 मैं विभिन्न योजनाओं जैसे राज्य योजना और जिला योजना में 118 किमी लम्बाई में मार्गो का नव निर्माण, 580 किमी लंबाई में मार्गो का पुनर्निर्माण और 11 सेतुओं का नवनिर्माण किया गया है। इसके अलावा 11 ग्रामों को सड़क मार्ग से संयोजकता प्रदान की गई है। 2024-25 में 4373 किमी लंबाई के की सापेक्ष 4422 किमी सड़कों पर पैच मरम्मत का लक्ष्य प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के अंतर्गत 992.38 करोड़ की लागत के 297 स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष 144 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। 78 कार्य प्रगति पर हैं और 67 कार्यों में निविदा की प्रक्रिया चल रही है।

बैठक के पश्चात जानकारी देते हुए लोनिवि मंत्री महाराज ने बताया कि केंद्रीय सड़क अवस्थाना निधि सीआर आईएफ के अंतर्गत 2023-24 में 13 मार्गो के सुधारीकरण हेतु 259.01 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त की गई है जिसके सापेक्ष समस्त मार्गो में कार्य प्रगति पर है।

बैठक के दौरान लोनिवि सचिव पंकज पांडेय, प्रमुख अभियंता दीपक कुमार यादव, एनएचआई के पंकज मौर्य सहित बीआरओ, पीएमजीएसवाई और स्मार्ट सिटी के अधिकारी सहित लोक निर्माण विभाग के विभाग के अनेक अधिकारी मौजूद थे।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/finance-minister-instructed-smart-city-officials-to-fix-the-drainage-system-of-the-roads-and-improve-the-poor-condition-of-crash-barriers/feed/ 0 11528
नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान, डेढ़ टन अजैविक कचरे का किया संग्रहण https://uttarakhandkiawaz.com/nagar-panchayat-badrinath-started-cleaning-campaign-in-the-dham-after-the-completion-of-the-yatra-and-collected-one-and-a-half-ton-of-inorganic-waste/ https://uttarakhandkiawaz.com/nagar-panchayat-badrinath-started-cleaning-campaign-in-the-dham-after-the-completion-of-the-yatra-and-collected-one-and-a-half-ton-of-inorganic-waste/#respond Wed, 20 Nov 2024 16:17:36 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a4-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a4/

  • पूरे यात्रा काल में अजैविक कचरे से पंचायत ने की 8 लाख की आय

चमोली : नगर पंचायत बदरीनाथ ने बदरीनाथ के कपाट बंद हो के बाद धाम में दो दिवसीय गहन स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान पंचायत की ओर से विभिन्न स्थानों से डेढ़ टन अजैविक कचरे का संग्रहण किया है। जबकि पूरे यात्रा काल के दौरान अजैविक कचरे का निस्तारण कर 8 लाख की आय अर्जित की है।

नगर पंचायत की इस वर्ष बदरीनाथ नगर क्षेत्र के साथ ही मंदिर में सफाई की जिम्मेदारी निभाई गई। ऐसे में इस वर्ष बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद यहां नगर पंचायत की ओर से 50 पर्यावरण मित्रों की तैनाती गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पंचायत की ओर से बद्रीनाथ मंदिर परिसर के साथ ही ब्रह्म कपाल, आस्था पथ, तप्त कुंड, मुख्य बाजार के साथ माणा गांव में भी सफाई अभियान चलाया गया। जिससे पर्यावरण मित्रों की ओर से डेढ़ टन अजैविक कचरे का संग्रहण किया किया है। वहीं इस वर्ष पूरे यात्रा काल में नगर पंचायत बदरीनाथ की ओर से यात्रा काल के दौरान 180.70 कूडे़ का संग्रहण किया। जिसमें से पंचायत की ओर से 110.97 टन कचरे का विपणन कर 8 लाख की आय अर्जित की गई है। इसके साथ पंचायत की ओर से 29.82 लाख की आय माणा पार्किंग, 1.03 करोड़ ईको शुल्क, 28 लाख की आय हैलीकाप्टर संचालन और 8 लाख की आय यूजेज चार्जेज के माध्यम से की है।

बदरीनाथ धाम में नगर पंचायत को इस वर्ष नगर क्षेत्र के साथ मंदिर परिसर में भी सफाई व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया था। ऐसे में यात्रा समाप्त होने के बाद पंचायत की ओर से दो दिनों तक बदरीनाथ धाम के साथ ही माणा गांव में गहन सफाई अभियान चला कर डेढ़ टन अजैविक कचरा एकत्रित किया गया है। वहीं यात्रा काल में 110.97 अजैविक कचरे का विपणन कर 8 लाख की आय अर्जित की गई है। – सुनील पुरोहित, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत बदरीनाथ, चमोली।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/nagar-panchayat-badrinath-started-cleaning-campaign-in-the-dham-after-the-completion-of-the-yatra-and-collected-one-and-a-half-ton-of-inorganic-waste/feed/ 0 11531
पर्यटन मंत्री ने उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण के गठन पर त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश, जीएमवीएन-केएमवीएन के एकीकरण में शीघ्रता लायी जाये: महाराज https://uttarakhandkiawaz.com/tourism-minister-gave-instructions-for-immediate-action-on-the-formation-of-uttarakhand-travel-development-authority-soon-the-integration-of-gmvn-and-kmvn/ https://uttarakhandkiawaz.com/tourism-minister-gave-instructions-for-immediate-action-on-the-formation-of-uttarakhand-travel-development-authority-soon-the-integration-of-gmvn-and-kmvn/#respond Wed, 20 Nov 2024 16:13:45 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%9f%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96/

देहरादून: उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण के गठन हेतु त्वरित कार्यवाही की जाए। जनपद रुद्रप्रयाग स्थित दूरस्थ गांव ब्यूंखी को पर्यटन ग्राम बनाने के अलावा नाथ सर्किट, पांडव सर्किट, विवेकानंद सर्किट और रविंद्र नाथ टैगोर सर्किट बनाने की कार्यवाही भी प्रारंभ की जाए।

उक्त बात प्रदेश पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को गढी कैंट स्थित पर्यटन विकास परिषद में आयोजित बैठक में पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही। उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम एवं कुमाऊँ मंडल विकास निगम के एकीकरण के संबंध में भी तत्काल कार्यवाही के निर्देश देते हुए महासू देवता के मास्टर प्लान की स्थिति की भी समीक्षा की।

बैठक के दौरान प्रदेश के पर्यटन मंत्री महाराज ने पर्यटन अधिकारियों को निर्देश दिए कि टनकपुर होते हुए जनकपुर नेपाल के लिए रघुनाथ जी की यात्रा और पशुपतिनाथ से त्रियुगीनारायण तक शंकर जी की बारात के आयोजन हेतु संस्कृति विभाग के साथ मिलकर तैयारियां की जाएं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी सद्भाव बढ़ाने के साथ-साथ भारत-नेपाल संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। उन्होंने जनपद रुद्रप्रयाग स्थित प्राचीन मनणामाई मंदिर के स्थलीय विकास किए जाने के निर्देश देते हुए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (एसआई) संरक्षित मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं मरम्मत हेतु नियमों में शिथिलता बरतने हेतु भारत सरकार से वार्ता करने की भी बात कही। ज्ञात हो कि एएसआई के कड़े प्रावधानों के चलते संरक्षित मंदिरों की 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर पाबंदी है जिस कारण पौराणिक मंदिरों का स्थलीय विकास एवं जीणोद्धार नहीं हो पा रहा है।

बैठक के दौरान पर्यटन मंत्री ने कहा कि विदेश भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर यात्रा के दौरान नगद धनराशि देने का प्रावधान नहीं है इसलिए विदेश भ्रमण के दौरान ट्रैवल कार्ड के प्राविधान होना चाहिए। उन्होंने कालीमठ मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि मंदिर की सीढ़ियां काफी खड़ी हैं जिससे वहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए सीढ़ी के स्टेप को छोटा करने के साथ-साथ बुजुर्गों और दिव्यांगों को मंदिर तक जाने के लिए व्हील चेयर ले जाने के लिए भी व्यवस्था करना बेहद जरूरी है।

बैठक के दौरान पर्यटन सचिव सहित विभाग के अनेक अधिकारी मौजूद थे।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/tourism-minister-gave-instructions-for-immediate-action-on-the-formation-of-uttarakhand-travel-development-authority-soon-the-integration-of-gmvn-and-kmvn/feed/ 0 11534
श्रीनगर के विकास के लिए मिलेंगे 500 करोड़ रूपये : मंत्री डॉ. धन सिंह रावत https://uttarakhandkiawaz.com/minister-dr-dhan-singh-rawat-will-get-rs-500-crore-for-the-development-of-srinagar/ https://uttarakhandkiawaz.com/minister-dr-dhan-singh-rawat-will-get-rs-500-crore-for-the-development-of-srinagar/#respond Wed, 20 Nov 2024 16:11:25 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%ae%e0%a4%bf/

  • मेले में योगदान देने वाले कर्मी और छात्र -छात्राओं का हुआ सम्मान
  • सात दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन
  • शहर क्षेत्र में 10 दिनों के अंदर होगा सड़कों का डामरीकरण

श्रीनगर : पौड़ी जिले के श्रीनगर में स्थित आवास विकास मैदान में आयोजित  सात दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण  किया गया। इस मौके पर मेले में सहयोग करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व स्वयं सेवियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और अति विशिष्ट अतिथि पौड़ी विधायक राजकुमार पौरी व विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने सम्मानित किया।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथिगणो ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर को देश का सर्वोत्तम नगर निगम बनाया जाएगा। निगर निगम में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 500 करोड़ रूपये का बजट दिया जा रहा है। 10 दिनों के अंदर नगर क्षेत्र में सड़कों का डामरीकरण शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में विद्युत लाइन को अंडरग्राउंड करने का निर्णय लिया गया है। नगर में अलकनंदा नदी किनारे जमा कूड़े को जल्द ट्रंचिंग ग्राउंड में भेजा जाएगा। कूड़ा हटाए जाने के बाद इस स्थान पर पार्क का निर्माण होगा।

मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में नई डायलिसिस मशीन मंगवाई जा रही है। मेडिकल कॉलेज के जल्द ही ह्दय रोग विशेषज्ञ की नियुक्त होगी। उन्होंने बताया कि एनआईटी के सुमाड़ी परिसर के निर्माण के लिए 600 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। रामलीला मैदान के  सौंदर्यकरण के लिए बजट की कमी नहीं होगी।  कहा कि आवास विकास निगम की भूमि को उत्तराखंड सरकार को ट्रांसफर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र भेजा जा चुका है।  कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेले के आयोजन पर सरकार का एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ है।

 विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि हम देव भूमि के लोग है। हम नदी नाले, पेड़ पौधों की पूजा करते है। हमे अपनी बोली भाषा और रीति रिवाज को नहीं भूलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी याद दिलाते है कि उत्तराखंड के लोग अपने में समर्थ है। वह अपनी बोली भाषा पर गर्व करें।

विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि आने वाले समय में बैकुंठ चतुर्दशी मेला देश का बहुत बड़ा मेला बनेगा। उन्होंने  कीर्तिनगर ब्लॉक के बडियारगढ़ में महाविद्यालय की स्वीकृति मिलने पर मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री धामी ने उनके अनुरोध पर कीर्तिनगर और देवप्रयाग में आस्था पथ के लिए 19 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस मौके पर नगर आयुक्त/उप जिलाधिकारी नुपूर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत व मातबर सिह रावत, जितेंद्र धीरवाण व जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट आदि मौजूद थे।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/minister-dr-dhan-singh-rawat-will-get-rs-500-crore-for-the-development-of-srinagar/feed/ 0 11537
स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि, सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई में उत्तराखंड को मिला तीसरा पुरस्कार https://uttarakhandkiawaz.com/uttarakhand-registered-another-achievement-under-the-swachh-bharat-mission-uttarakhand-got-the-third-prize-in-cleanliness-of-public-toilets/ https://uttarakhandkiawaz.com/uttarakhand-registered-another-achievement-under-the-swachh-bharat-mission-uttarakhand-got-the-third-prize-in-cleanliness-of-public-toilets/#respond Wed, 20 Nov 2024 16:09:53 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9b-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a4%b9%e0%a4%a4-%e0%a4%89%e0%a4%a4/

देहरादून। सार्वजनिक शौचालयों के रख – रखाव और स्वच्छता के लिए केंद्र सरकार की ओर से आयोजित ‘क्लीन टॉयलेट चैलेंज – 2023’ प्रतियोगिता में उत्तराखंड को देश के सभी राज्यों के बीच तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। केंद्रीय आवासन और शहरी विकास मंत्रालय के अधीन संचालित स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की ओर से देशभर में सार्वजनिक शौचालयों की संख्या बढ़ाने के साथ ही सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके तहत सार्वजनिक शौचालयों को चालू हालत में रखने, इन तक पहुंच को आसान बनाने के साथ ही साफ सफाई और सुरक्षा पर फोकस किया जा रहा है।

इसके लिए, गत वर्ष मिशन की ओर से क्लीन टॉयलेट चैलेंज – 2023 प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें विभिन्न राज्यों से प्राप्त आवेदनों के बाद उत्तराखंड को सौ से अधिक निकायों वाले राज्यों की सूची में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस लिस्ट में गुजरात प्रथम और उड़ीसा दूसरे स्थान पर रहा है। सर्वे में शामिल उत्तराखंड के लगभग 40 प्रतिशत पब्लिक टॉयलेट स्वच्छता और सुरक्षा के उच्चतम कोटि के मानकों पर खरे उतरे हैं। उत्तराखंड में कुल उत्तराखंड में कुल 2553 सार्वजनिक शौचालय सीट हैं, जो ज्यादातर शहरी निकाय, यात्रा मार्ग, तीर्थस्थलों, पर्यटन स्थलों पर मौजूद हैं। सचिव शहरी विकास नितेश झा के अनुसार सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता के लिए, सभी निकायों का खासकर निर्देश दिए गए हैं, साथ ही सार्वजनिक शौचालयों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/uttarakhand-registered-another-achievement-under-the-swachh-bharat-mission-uttarakhand-got-the-third-prize-in-cleanliness-of-public-toilets/feed/ 0 11540
10 करोड़ की लागत से एमडीडीए द्वारा गढ़ी कैंट क्षेत्र में बनाया जा रहा है भव्य कम्युनिटी हॉल https://uttarakhandkiawaz.com/a-grand-community-hall-is-being-built-by-mdda-in-garhi-cantt-area-at-a-cost-of-rs-10-crore/ https://uttarakhandkiawaz.com/a-grand-community-hall-is-being-built-by-mdda-in-garhi-cantt-area-at-a-cost-of-rs-10-crore/#respond Wed, 20 Nov 2024 16:09:18 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/10-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%8f-%e0%a4%a6/

देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा गढ़ी कैंट में 10 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे कम्यूनिटी हाल का स्थलीय निरीक्षण आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा किया गया। इस दौरान प्राधिकरण के अवर अभियंता सुनील उप्रेती व अन्य कर्मचारी उपस्तिथ रहे। कैबिनेट मंत्री द्वारा अधिकारियों व कार्यदायी संस्था को कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए तथा जनवरी 2025 तक समस्त कार्य पूर्ण करते हुए लोकार्पण किया जाए ताकि आमजन इसका लाभ उठा सके।

बता दे कि उक्त कम्यूनिटी हाल में बड़ा हाल ,किचन, भव्य स्टेज के साथ ही अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/a-grand-community-hall-is-being-built-by-mdda-in-garhi-cantt-area-at-a-cost-of-rs-10-crore/feed/ 0 11543
उत्तराखण्ड में यूपीसीएल के सफल प्रयासों से किया गया पंचायत घरों का शत प्रतिशत विद्युतीकरण, कई महत्वपूर्ण लक्ष्य हुए हासिल https://uttarakhandkiawaz.com/due-to-the-successful-efforts-of-upcl-in-uttarakhand-100-electrification-of-panchayat-houses-was-achieved-and-many-important-goals-were-achieved/ https://uttarakhandkiawaz.com/due-to-the-successful-efforts-of-upcl-in-uttarakhand-100-electrification-of-panchayat-houses-was-achieved-and-many-important-goals-were-achieved/#respond Wed, 20 Nov 2024 16:06:35 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%a3%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b2/

देहरादून।  प्रधानमंत्री के ‘विजन’, ग्रामीण भारत के प्रत्येक स्थान को डिजिटल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लक्श्य को प्राप्त करने में भारत नैट परियोजना मुख्य भूमिका निभा रही है। भारत नैट के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में “हाई स्पीड इंटरनेट” सेवा प्रदान कर प्रत्येक व्यक्ति, विशेष रूप से ग्रामीण भारत के लोग ऑनलाइन सेवाओं तक पहुँच प्राप्त कर सकते हैं जिस हेतु विद्युत कनेक्टिविटी का होना नितांत आवश्यक है।

भारत नेट परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल जी के निर्देशों एवं प्रयासों के फलस्वरूप उत्तराखण्ड राज्य में भारत नैट परियोजना के तहत चिन्हित पंचायत घरांे/स्कूल भवनों में यूपीसीएल द्वारा ससमय शतप्रतिशत विद्युत कनेक्टिविटी प्रदान कर एक सफलता हासिल की है। प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा इस सफलता के लिये सभी क्शेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी तथा आगे भी प्रदेश भर में विद्युत की आपूर्ति एवं गुणवत्ता बनाये रखने हेतु हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिये।

इस योजना के अन्तर्गत यूपीसीएल द्वारा 10 जिलों में कुल चिन्हित 697 पंचायत घरों के विद्युतीकरण का कार्य ससमय पूर्ण किया गया जिनका विवरण निम्नवत् है-
क्र0सं0 जिला चिन्हित स्थल विद्युतीकरण
1 अल्मोड़ा 126 126
2 बागेश्वर 161 161
3 चम्पावत 24 24
4 देहरादून 76 76
5 हरिद्वार 51 51
6 नैनीताल 112 112
7 पौड़ी 56 56
8 टिहरी 42 42
9 उधमसिंह नगर 18 18
10 उत्तरकाशी 31 31
कुल योग 697 697

इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड राज्य में यूपीसीएल द्वारा पी0एम0 जनमन योजना के अन्तर्गत ग्रिड आधारित कुल चिन्हित 669 पी0वी0टी0जी0 घरों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर देश के अग्रिणी राज्यों में भी सम्मिलित हुआ है। साथ ही बार्डर आउट पोस्ट योजना के अन्तर्गत पिथौरागढ़, उत्तरकाशी एवं चमोली जिलों के कुल 43 आई0टी0वी0पी0 पोस्टों तथा वाईब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अन्तर्गत पिथौरागढ़ एवं उत्तरकाशी जिलों के कुल चिन्हित 11 गांवों के 1154 घरों तक ग्रिड पहुंचाने के कार्य भी प्रक्रियाधीन हैं।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/due-to-the-successful-efforts-of-upcl-in-uttarakhand-100-electrification-of-panchayat-houses-was-achieved-and-many-important-goals-were-achieved/feed/ 0 11546
राजीव तलवार को फिर मिली जिम्मेदारी, चौथी बार दी गयी जिम्मेदारी https://uttarakhandkiawaz.com/rajiv-talwar-got-the-responsibility-again-given-the-responsibility-for-the-fourth-time/ https://uttarakhandkiawaz.com/rajiv-talwar-got-the-responsibility-again-given-the-responsibility-for-the-fourth-time/#respond Wed, 20 Nov 2024 16:04:48 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5-%e0%a4%a4%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%bf/

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मीडिया संपर्क विभाग के प्रमुख राजीव तलवार को राज्य सरकार द्वारा लगातार चौथी बार राजा टाइगर रिजर्व का ऑरनरी वन्य जीव प्रतिपालक नामित किया गया है।

तलवार ने  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया है कि उन्होंने एक सामान्य कार्यकर्ता पर विश्वास जताकर पुनः उन्हें इस जिम्मेदारी योग्य समझा।

तलवार के मनोनयन पर पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जताई है।  तलवार स्वयं वन्य जीवों के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु सक्रिय रहने वाले व्यक्ति हैं। उनके कार्यों और योगदान को देखते हुए सरकार ने उन्हें उपरोक्त दायित्व प्रदान किया है ।

तलवार उत्तराखंड भाजपा के तीन बार आईटी विभाग के प्रमुख रह चुके हैं और वर्तमान में तीसरी बार मीडिया संपर्क विभाग के प्रमुख भी है।

तलवार ने कहा कि वन्य जीवों के प्रति हमें अपना नजरिया सकारात्मक रखना चाहिए क्योंकि हमने उनके प्रवास स्थल को अतिक्रमित किया है, जिससे उनका जन जीवन प्रभावित हुआ है इसी कारण उनके स्वभाव में परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही जागरूकता हेतु द्वारा दिशा में अभियान चलाएंगे।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/rajiv-talwar-got-the-responsibility-again-given-the-responsibility-for-the-fourth-time/feed/ 0 11549
दूरस्थ क्षेत्र पैठाणी में होगा उच्च शिक्षा को लेकर महामंथन, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत के विधानसभा क्षेत्र में जुटेंगे शिक्षाविद् https://uttarakhandkiawaz.com/there-will-be-a-great-brainstorming-session-regarding-higher-education-in-the-remote-area-paithani-educationists-will-gather-in-the-assembly-constituency-of-higher-education-minister-dr-rawat/ https://uttarakhandkiawaz.com/there-will-be-a-great-brainstorming-session-regarding-higher-education-in-the-remote-area-paithani-educationists-will-gather-in-the-assembly-constituency-of-higher-education-minister-dr-rawat/#respond Wed, 20 Nov 2024 16:03:38 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%a0%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87/

देहरादून। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ राठ क्षेत्र में पहली बार प्रदेशभर के शिक्षाविद उच्च शिक्षा को लेकर गुरुवार 21 नवम्बर को महामंथन करेंगे। जिसमें नई शिक्षा नीति-2020 के तहत राज्य में उच्च शिक्षा का रोड़मैप तैयार किया जायेगा। इस महामंथन में 23 अहम बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। इस चर्चा में जो भी निष्कर्ष निकल कर आयेंगे वह उच्च शिक्षा के उन्नयन में अहम भूमिका निभायेंगे।

इस बार राज्य उच्च शिक्षा परिषद की 11वीं बैठक उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अंतर्गत सुदूर पैठाणी स्थित राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय में 21 नवम्बर को आयोजित की जा रही है। जिसमें मुख्य सचिव उत्तराखंड सहित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष, विभिन्न राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति, राज्यपाल के सचिव तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिये प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं शासन-प्रशासन के नामित प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। परिषद की बैठक में लगभग तीन दर्जन अहम बिन्दुओं पर महामंथन होगा। जिसमें एनईपी-2020, पीएम ऊषा, नैक प्रत्यायन, प्रधानमंत्री जन विकास योजना, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति, महाविद्यालयों में पुस्तकालय एवं आईटी लैब की स्थापना, नये भवनों, पुस्तकालयों एवं प्रयोगशालाओं की अद्यतन स्थिति, छात्रावास निर्माण की अद्यतन स्थिति, राज्य के 20 मॉडल कॉलेजों के सुदृढ़ीकरण की स्थिति, राज्य के मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रोत्साहन हेतु आर्थिक सहायता, राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों का विभिन्न औद्योगिक ईकाईयों, शोध संस्थानों एवं अकादमिक इकाईयों के साथ अनुबंध के साथ ही एनईपी-2020 की गाइडलाइन के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संचालन की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की जायेगी। इसके अलावा इस महामंथन में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के सुझाव भी लिये जायेंगे, जिससे भविष्य की योजनाओं को लेकर एक ठोस नीति बनाई जायेगी, जोकि उच्च शिक्षा के उन्नयन के लिये मील का पत्थर साबित होगी।

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि, पर्वतीक्ष राज्य की मूल आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुये उच्च शिक्षा परिषद की बैठक पहली बार दूरस्थ क्षेत्र में आयोजित की जा रही है। इस महामंथन में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसने आधार पर उच्च शिक्षा के उन्नयन के लिये एक ठोस नीति तैयार की जायेगी। जोकि पर्वतीय क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में भी सहायक साबित होगी।

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/there-will-be-a-great-brainstorming-session-regarding-higher-education-in-the-remote-area-paithani-educationists-will-gather-in-the-assembly-constituency-of-higher-education-minister-dr-rawat/feed/ 0 11552
नाबालिक युवती के अपहरण के आरोपी को दून पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार, अपह्ता सकुशल बरामद https://uttarakhandkiawaz.com/doon-police-arrested-the-accused-of-kidnapping-of-minor-girl-from-haryana-kidnapper-recovered-safely/ https://uttarakhandkiawaz.com/doon-police-arrested-the-accused-of-kidnapping-of-minor-girl-from-haryana-kidnapper-recovered-safely/#respond Wed, 20 Nov 2024 16:01:56 +0000 https://uttarakhandkiawaz.com/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%87/

देहरादून: दिनाँक 18/09/2024 को वादी निवासी सहसपुर के द्वारा थाना सहसपुर पर सूचना दी गयी कि उसकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष घर से स्कूटी लेकर कॉपी लेने के लिए गई थी, जो वापस नही आई है तथा उन्हें साहिर नाम के लडके पर उनकी पुत्री को अपहरण कर ले जाने का शक है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 326/2024 धारा 137(2) BNS पंजीकृत करते हुये विवेचना प्रारम्भ की गई।

मामले की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा टीम को आवश्यक दिशा- निर्देश देकर अपह्रता को सकुशल बरामदगी हेतु रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी कर मुखबिर खास की मदद से दिनाँक 19/11/2024 को हरियाणा के खिजराबाद स्थित बस स्टैण्ड से अभियुक्त साहिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपह्ता को सकुशल बरामद किया गया है।

नाम पता अभियुक्त

मौ0 साहिर पुत्र मौ0 अनीस निवासी गांव पाडली ग्राण्ट, थाना मिर्जापुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 20 वर्ष।

पुलिस टीम :-

1- उ०नि० राजेश असवाल, प्रभारी चौकी सभावाला
2- कां० सचिन कुमार
3- कां० मनोज विष्ट
4- म०कां० बीना तोमर
5- कां० जितेन्द्र (एस0ओ0जी0)
6- कां० किरन कुमार (एस0ओ0जी0)

]]>
https://uttarakhandkiawaz.com/doon-police-arrested-the-accused-of-kidnapping-of-minor-girl-from-haryana-kidnapper-recovered-safely/feed/ 0 11555