Headline
वित्तीय समावेशन के माध्यम से ग्रामीण समुदायों को सशक्त करने के लिए अवीवा इंडिया ने उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से मिलाया हाथ
वित्तीय समावेशन के माध्यम से ग्रामीण समुदायों को सशक्त करने के लिए अवीवा इंडिया ने उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से मिलाया हाथ
मुख्यमंत्री ने कांडा महोत्सव का किया शुभारंभ, 84.80 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने कांडा महोत्सव का किया शुभारंभ, 84.80 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण
उत्तराखण्ड में हाॅर्टीकल्चर एवं जैविक खेती, आयुष एवं वेलनेस हब, पर्यटन, वन क्षेत्र, ऊर्जा , शिक्षा, स्वास्थ्य साबित होंगे ग्रोथ इंजन-मुख्य सचिव राधा रतूड़ी
उत्तराखण्ड में हाॅर्टीकल्चर एवं जैविक खेती, आयुष एवं वेलनेस हब, पर्यटन, वन क्षेत्र, ऊर्जा , शिक्षा, स्वास्थ्य साबित होंगे ग्रोथ इंजन-मुख्य सचिव राधा रतूड़ी
आयुष नीति को आगे रख अब दक्षिण भारत पर फोकस, विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस जैसे बडे़ प्लेटफार्म का उत्तराखंड को मिला लाभ
आयुष नीति को आगे रख अब दक्षिण भारत पर फोकस, विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस जैसे बडे़ प्लेटफार्म का उत्तराखंड को मिला लाभ
विजय दिवस समारोह में सीएम धामी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा- बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और हिंसा ने मानवता के मूल्यों पर गहरा आघात किया
विजय दिवस समारोह में सीएम धामी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा- बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और हिंसा ने मानवता के मूल्यों पर गहरा आघात किया
मुख्यमंत्री ने किया प्रथम सोलर मेला “सौर कौथिग” का शुभारंभ, 2026 तक कुल 250 मेगावाट क्षमता वाले सोलर प्लांट्स की स्थापना करने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने किया प्रथम सोलर मेला “सौर कौथिग” का शुभारंभ, 2026 तक कुल 250 मेगावाट क्षमता वाले सोलर प्लांट्स की स्थापना करने का लक्ष्य
ब्रुसेल्स में इंडिया-नाटो पब्लिक पॉलिसी डायलॉग में नेहा जोशी ने किया प्रतिभाग, भारत और नाटो देशों के बीच सुरक्षा और नीति संबंधी सहयोग के नए रास्तों पर हुई चर्चा
ब्रुसेल्स में इंडिया-नाटो पब्लिक पॉलिसी डायलॉग में नेहा जोशी ने किया प्रतिभाग, भारत और नाटो देशों के बीच सुरक्षा और नीति संबंधी सहयोग के नए रास्तों पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी टी उषा एवं चेयरमैन जीटीसीसी सुनैना प्रकाश ने की शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी टी उषा एवं चेयरमैन जीटीसीसी सुनैना प्रकाश ने की शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना, भूतपूर्व सैनिकों के साथ ही देश एवं प्रदेशवासियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना, भूतपूर्व सैनिकों के साथ ही देश एवं प्रदेशवासियों को दी बधाई

वित्तीय समावेशन के माध्यम से ग्रामीण समुदायों को सशक्त करने के लिए अवीवा इंडिया ने उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से मिलाया हाथ

वित्तीय समावेशन के माध्यम से ग्रामीण समुदायों को सशक्त करने के लिए अवीवा इंडिया ने उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से मिलाया हाथ

देहरादून: अवीवा लाइफ इंश्योरेंस इंडिया ने उत्तराखंड के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूएसआरएलएम) के साथ गठजोड़ की घोषणा की है। इसके तहत उत्तराखंड में वित्तीय समावेश को बढ़ाया जाएगा और ग्रामीण परिवारों को सशक्त किया जाएगा। भारत के बीमा विनियामक इरडा ने ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ का लक्ष्य निर्धारित किया है। इरडा के लक्ष्य के अनुरूप इस रणनीतिक गठजोड़ का उद्देश्य उत्तराखंड में बीमा की कम पहुंच को बढ़ाना है। इसके लिए वित्तीय सुरक्षा (फाइनेंशियल सेफ्टी नेट) होने के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा और जीवन बीमा को वंचित समुदायों के लिए ज्यादा सुगम बनाया जाएगा।

इस पहल के माध्यम से अवीवा इंडिया का लक्ष्य भारत के बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) की राज्य बीमा योजना के तहत राज्य के प्रमुख जीवन बीमा प्रदाता के रूप में उत्तराखंड में बीमा की पहुंच बढ़ाना है। यूएसआरएलएम सामुदायिक स्तर पर अपने व्यापक नेटवर्क एवं ग्रामीण आजीविका को ऊपर उठाने के अपने मिशन के साथ इस प्रयास में सहयोग करेगा। इस पहल का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बीमा वाहक / वेलनेस एडवाइजर के रूप में प्रशिक्षित करते हुए अपने साथ जोड़कर उनके लिए नए अवसर सृजित करना है। ये महिलाएं अपने समुदायों में वित्तीय सशक्तीकरण की एंबेसडर बनकर सामने आएंगी।

अवीवा इंडिया के सीईओ एवं एमडी असित रथ ने कहा, “यूएसआरएलएम के साथ यह साझेदारी जागरूकता बढ़ाने, पहुंच बढ़ाने और उत्तराखंड के लोगों के लिए किफायती बीमा समाधान उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। राज्य के अग्रणी बीमा प्रदाता के रूप में हम इरडा के बीमा ट्रिनिटी फ्रेमवर्क को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके तहत जमीनी स्तर पर बीमा वाहक के रूप में महिलाओं को नियुक्त करके एवं उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य न केवल राज्य में बीमा की उपलब्धता बढ़ाना है, बल्कि इसके माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि गुणवत्तापूर्ण बीमा उत्पादों तक लोगों की बेहतर पहुंच हो। साथ ही उन्हें स्वस्थ जीवन के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा।”

बैंकिंग सखी (बैंकों की एसएचजी सदस्य) समेत एसएचजी सदस्यों को बीमा उत्पादों की बिक्री एवं उससे जुड़ी सेवाओं के बारे में प्रशिक्षित करते हुए यह साझेदारी सतत आजीविका के अवसर सृजित करने में मदद करेगी। साथ ही इससे जरूरी वित्तीय सेवाओं तक ग्रामीण आबादी की पहुंच में सुधार होगा। टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित समाधानों का लाभ लेते हुए ये महिलाएं बीमा वाहक / अवीवा वेलनेस एडवाइजर के रूप में हैंडहेल्ड डिवाइस की मदद से पॉलिसी सर्विस देने और डिजिटल लेनदेन में भी सक्षम होंगी। इससे पारदर्शिता एवं दक्षता बढ़ेगी और ग्राहकों को ज्यादा सहूलियत मिलेगी।

अवीवा इंडिया के सीटीओ ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा, “वंचित समुदायों के बीच बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस एवं मजबूत नेटवर्क की जरूरत होती है। अवीवा में हमने विशेष रूप से ग्रामीण एवं कम आय वाले समुदायों के बीच बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया है। एआई और भारत की डिजिटल क्षमता का लाभ लेते हुए यह प्लेटफॉर्म मात्र दो मिनट में बीमा खरीद को सक्षम बनाता है। इसके अतिरिक्त, हम एसएचजी महिलाओं एवं बैंकिंग सखियों को जरूरी टूल्स एवं उत्पादों के बारे में सभी आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान करेंगे, जिससे उन्हें बिना किसी परेशानी के फाइनेंशियल वेलनेस (वित्तीय कल्याण) के लाभ उठाने में अपने समुदाय के सदस्यों की मदद करने में आत्मविश्वास का अनुभव होगा।”

यूएसआरएलएम के सीईओ मनुज गोयल (आईएएस) ने कहा, “यह साझेदारी उत्तराखंड के ग्रामीण परिवारों को सशक्त करने के हमारे मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हमारी एसएचजी की सदस्यों और बैंकिंग सखियों को बीमा वाहक एवं वेलनेस एडवाइजर के रूप में प्रशिक्षण एवं अवसर प्रदान करते हुए अवीवा इंडिया उन्हें अपनी आजीविका में सुधार के साथ-साथ अपने समुदायों में सार्थक योगदान में भी सक्षम बनाएगी। अवीवा इंडिया के साथ मिलकर हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर ग्रामीण परिवार बीमा के माध्यम से वित्तीय रूप से सुरक्षित बने, जिससे सही अर्थों में उनका जीवन समृद्ध हो और गांवों में निखार आए।”

इस साझेदारी में आसानी से पहुंच में आने वाले किफायती बीमा उत्पादों को विकसित करने पर भी फोकस किया जाएगा, जिनसे ग्रामीण आबादी की अनूठी जरूरतों को पूरा किया जा सके। सुगमता एवं सामर्थ्य को प्राथमिकता देते हुए अवीवा इंडिया सुनिश्चित कर रही है कि वित्तीय सुरक्षा एवं स्वस्थ जीवन उत्तराखंड के सबसे दुर्गम क्षेत्रों के लोगों के लिए भी जीवन की वास्तविकता के रूप में सामने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top