Headline
चिकित्सा शिक्षा विभाग को मिला वर्ष 2024 का ‘डॉ आरएस टोलिया स्मारक उत्कृष्ट पारदर्शी लोक प्राधिकारी’ सम्मान, आरटीआई क्लब देहरादून ने सचिव डॉ आर राजेश कुमार को सौंपा पुरस्कार
चिकित्सा शिक्षा विभाग को मिला वर्ष 2024 का ‘डॉ आरएस टोलिया स्मारक उत्कृष्ट पारदर्शी लोक प्राधिकारी’ सम्मान, आरटीआई क्लब देहरादून ने सचिव डॉ आर राजेश कुमार को सौंपा पुरस्कार
दोषपूर्ण, अपूर्ण और बिना नंबर प्लेट के वाहनो के विरुद्ध दून पुलिस का विशेष अभियान, 250 से अधिक वाहनों के किये चालान, 60 को किया सीज
दोषपूर्ण, अपूर्ण और बिना नंबर प्लेट के वाहनो के विरुद्ध दून पुलिस का विशेष अभियान, 250 से अधिक वाहनों के किये चालान, 60 को किया सीज
शीतकाल के लिए बंद हुए भगवान बदरीविशाल के कपाट
शीतकाल के लिए बंद हुए भगवान बदरीविशाल के कपाट
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के डॉक्टरों ने जांचा जिला कारागार के बंदियों का स्वास्थ्य
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के डॉक्टरों ने जांचा जिला कारागार के बंदियों का स्वास्थ्य
चारधाम यात्रा 2024 : कम समय के बावजूद उमड़ी श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़, सरकार के उम्दा यात्रा प्रबंधन से केदारघाटी सहित चारधाम मार्ग पर खूब फला फूला कारोबार
चारधाम यात्रा 2024 : कम समय के बावजूद उमड़ी श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़, सरकार के उम्दा यात्रा प्रबंधन से केदारघाटी सहित चारधाम मार्ग पर खूब फला फूला कारोबार
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देहरादून स्थित एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में की शिरकत, कहा – दुनिया की 21वीं शताब्दी भारत की शताब्दी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देहरादून स्थित एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में की शिरकत, कहा – दुनिया की 21वीं शताब्दी भारत की शताब्दी
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मनाया ‘राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस’
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मनाया ‘राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस’
केदारनाथ उपचुनाव: मंत्री गणेश जोशी ने मणिगुह गांव में जनसंपर्क कर की भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील
केदारनाथ उपचुनाव: मंत्री गणेश जोशी ने मणिगुह गांव में जनसंपर्क कर की भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील
केदारनाथ उपचुनाव: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने किया जनसम्पर्क
केदारनाथ उपचुनाव: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने किया जनसम्पर्क

केदारनाथ में बीजेपी अनुसूचित जाति का सम्मेलन, सीएम धामी ने मतदाताओं से की अपील

केदारनाथ में बीजेपी अनुसूचित जाति का सम्मेलन, सीएम धामी ने मतदाताओं से की अपील

देहरादून। केदारनाथ विधानसभा के चंद्रापुरी में आयोजित अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित किया और भाजपा की नीतियों एवं राज्य में किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास और कल्याण के लिए भाजपा को विजयी बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार के विकास कार्यों के माध्यम से समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का लक्ष्य है, और भाजपा का संकल्प केदारनाथ विधानसभा के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है।

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में अनुसूचित जाति समुदाय के सशक्तिकरण के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान और सम्मान को ध्यान में रखते हुए कई अहम योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ अनुसूचित जाति समुदाय को भी मिल रहा है। स्वाभिमान और समान अवसर प्रदान करने के लिए भाजपा की योजनाओं ने अनुसूचित जाति समुदाय के भीतर विश्वास और आत्मसम्मान को पुनः स्थापित किया है।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो लोग पहले अवैध मज़ारे बनवाने में जुटे थे, आज वही पवित्र धामों के संरक्षण की बातें कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति केवल सत्ता पाने तक सीमित है, जबकि भाजपा का उद्देश्य देवभूमि की संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित कर राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर करना है।
उन्होंने यह भी कहा कि 23 नवंबर को कांग्रेस के झूठ और भ्रामक वादों का पर्दाफाश हो जाएगा, और जनता को सच्चाई का पता चलेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए 2013 की केदारनाथ आपदा के दौरान राहत कार्यों में हुए कथित भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के लिए कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया। रुद्रप्रयाग जनपद के चंद्रापुरी में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने आपदा के समय राहत कार्यों को एक घोटाले के अवसर में बदल दिया, जिससे हजारों लोगों की जान को खतरे में डाला गया ।

मुख्यमंत्री ने 2013 की केदारनाथ आपदा का उल्लेख करते हुए कहा कि बेहतर प्रबंधन के अभाव और कांग्रेस की लापरवाही के कारण ही हजारों श्रद्धालुओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने कांग्रेस की उस कार्यशैली पर सवाल उठाए, जिसमें आपदा प्रबंधन के बजाय निजी स्वार्थ को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने केदारनाथ जैसे पवित्र धाम में भी घोटालों का अवसर देखा और जनता की पीड़ा पर राजनीति की।

मुख्यमंत्री ने केदारनाथ विधानसभा की जनता की भावनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में जनता का समर्थन भाजपा के प्रति अटूट है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ क्षेत्र में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों, रोजगार सृजन और सांस्कृतिक पुनर्निर्माण के कदम जनता के समर्थन का आधार हैं। यह समर्थन भाजपा की जनता के प्रति सेवा और विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, और यह स्पष्ट करता है कि इस विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा के नेतृत्व में ही अपनी उम्मीदें देख रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिए समर्थन की अपील की और कहा कि वह केदारनाथ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आए हैं। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि क्षेत्र के समग्र विकास और कल्याण के लिए आशा नौटियाल को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।

मुख्यमंत्री ने अंत में भाजपा के व्यापक विजन पर जोर दिया, जिसमें राज्य की संस्कृति, विकास और समाज के प्रत्येक वर्ग की प्रगति के प्रति उनकी सरकार की प्रतिबद्धता शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य में खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनता से अपील की कि वे भाजपा का समर्थन जारी रखें ताकि राज्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सके। जनता का यह समर्थन केदारनाथ विधानसभा में भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगा और राज्य में विकास की गति को और भी तीव्र बनाएगा।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक स्वर्गीय शैला रानी रावत की ऐश्वर्या रावत, कुलदीप सिंह रावत, कर्नल अजय कोठियाल ने भी भाजपा के समर्थन में जनता से मतदान करने की अपील की और केदारनाथ के समग्र विकास के साथ ही जन कल्याण के लिए आशा नौटियाल की विजय को जरूरी बताया।

कार्यक्रम में लोकसभा सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, रेखा आर्या, राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, विधायक भरत चौधरी, खजान दास, दुर्गेश्वर लाल, भूपाल राम टम्टा आदि के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top